नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम बात करेंगे कि पॉडकास्ट क्या होता है और वो आज के दौर में इतना पॉपुलर क्यों है
पॉडकास्ट क्या है
पॉडकास्ट एक तरह का ऑडियो में बनाया गया सीरीज या मैसेज है जिसे आप कही भी और कभी भी सुन सकते है आज के ज़माने में इसका कभी ज्यादा चलन है जिसकी वजह से काफी लोग पॉडकास्ट बना रहे है चाहे वो एक आम इंसान हो या कोई बड़ा यूट्यूबर
पॉडकास्ट क्यों प्रचलित है
पॉडकास्ट की ये खासियत है कि आप कहीं भी इसे सुन सकते है इसके साथ साथ ये इंटरनेट डाटा भी कम इस्तेमाल करता है जिसकी वजह से आपलोग कम इंटरनेट कनेक्शन में भी इसे सुन सकते है | ऑडियो होने के कारण आप इसके आँख बंद कर के भी सुन सकते है | मान लीजिए आप कहि सोये है लेकिन आपको किसी टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तोह आप उस से सम्बंधित पॉडकास्ट सो कर भी आँख बंद कर के सुन सकते है
पॉडकास्ट के टॉपिक क्या है
पॉडकास्ट किसी भी टॉपिक पर हो सकता है | वो पॉडकास्ट बनाने वाले के ऊपर निर्भर करता है की वो किस टॉपिक पर पॉडकास्ट बना रहा है जैसे की टेक्नोलॉजी , खेल , प्रेरणा, जानकारी , राय, इत्यादि शामिल है
पॉडकास्ट कैसे करे
पॉडकास्ट करने के लिए आपको सबसे पहले एक माइक या हैडफ़ोन की जरुरत होगी जिसकी सहायता से आप अपनी बात को रिकॉर्ड कर पाए | आप माइक या हैडफ़ोन की जगह ईरफ़ोन का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इससे आवाज की क्वालिटी अच्छी नहीं रहेगी इसलिए मेरा राय रहेगा की आप एक अच्छा हैडफ़ोन या माइक इस्तेमाल करे | उसके बाद आपको एक टॉपिक डिसाइड करना है और उस टॉपिक पर पॉडकास्ट रिकॉर्ड करे | कोशिश करे की आपके पॉडकास्ट में बाहरी आवाज न आये
पॉडकास्ट कहा पब्लिश करे
पॉडकास्ट आप कई जगह पब्लिश कर सकते है जैसे की स्पॉटिफाई , गूगल पॉडकास्ट, गाना , ऐंकर | पॉडकास्ट पब्लिश करने के लिए आपको सबसे पहले ऐंकर ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा | ये ऐप ऐप्पल और एंड्रॉइड डोनो प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है ( यहाँ से ऐंकर ऐप डाउनलोड करे ) | इस ऐप में आपको अपना अकाउन्ट बनाना होगा | अकाउन्ट बनाने के बाद आप अपने पॉडकास्ट को फ्री में प्रकाशित कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से पॉडकास्ट में बैकग्राउड म्यूजिक भी डाल सकते हैं | आपके पब्लिश किए हुए पॉडकास्ट एंकर और स्पॉटिफी प्लेटफॉर्म पर सुन के लिए उपलब्ध होगी |
पॉडकास्ट का उदाहरण
नीचे दिया गया पॉडकास्ट मेरा है जो की स्पॉटिफाई पर उपलब्ध है और ये एक पॉडकास्ट का उदाहरण है
पॉडकास्ट से कमाई कैसे करे
पोडकास्ट कमाई करने का एक बहुत अच्छा जरिया है | आप पॉडकास्ट मे स्पॉन्सरशिप ऐड्स लग कर कमाई कर सकते हैं जितने ज्यादा आपके श्रोता होंगे उतना आप पॉडकास्ट के जरिया कमाई कर सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पॉडकास्ट का भविष्य क्या है
पॉडकास्ट का भविष्य बहुत उज्ज्वल है | इसके कई फायदे (जैसे की काम इंटरनेट दाता लेना) होने के कारण ये काफ़ी आगे तक जाएगा |
क्या पॉडकास्ट बनाने के पैसे लगते हैं?
नहीं पॉडकास्ट केले के पैसे नहीं लगते हैं
जो पोडकास्ट बनाते हैं उन्हे क्या कहते हैं
जो पॉडकास्ट बनाते हैं उन्हे आम तौर पर पॉडकास्टर कहते हैं
पॉडकास्ट करने की क्रिया को क्या कहते हैं
पॉडकास्ट करने की क्रिया को पॉडकास्टिंग कहते हैं
निष्कर्ष
उम्मिद है आपको पता लगा होगा कि पॉडकास्ट क्या है और पॉडकास्टिंग कैसे करता है | अगर आपके अब भी कोई दुविधा है जो आप नीचे कमेंट कर के बता सकता है | साथ ही साथ आप मेरे पॉडकास्ट को जरूर सब्सक्राइब कर ले ( स्पॉटिफाई , गूगल पॉडकास्ट, गाना , ऐंकर )
